उच्च लक्ष्य के साथ आगे बढ़कर विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाएं खिलाड़ी : बृजेन्द्र सिंह
राजकीय कॉलेज में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय अंतर महाविद्यालय हैंडबाल चैंपियनशिप शुरू
हिसार, 21 फरवरी (हि.स.)। उच्चतर शिक्षा निदेशालय के सौजन्य से यहां के राजगढ़ रोड स्थित राजकीय महाविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय अंतर महाविद्यालय हैंडबाल चैंपियनशिप पुरूष एवं महिला का आगाज हुआ। सांसद बृजेन्द्र सिंहं ने कार्यक्रम का शुभारंभ रकिया।
सांसद बृजेन्द्र सिंह ने इस अवसर पर कहा कि खेल को नौकरी व व्यवसाय न मानकर स्वास्थ्य के लिए भी जरुरी है। उन्होंने कहा कि खेल को खिलाड़ी इस प्रकार से खेलें कि वे जीत और हार को महसूस कर सकें। खेल को केवल जीत की भावना से ही खेलते हुए उच्च लक्ष्य के साथ आगे बढ़कर विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाएं।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. दीपमाला लोहान ने मुख्य अतिथि सांसद बृजेन्द्र सिंह का महाविद्यालय पहुंचने पर स्वागत किया। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ी खेल भावना से खेलें। इंटर कालेज राज्य स्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता के संयोजक प्रो. कृष्ण कुमार ने बताया कि इस चैंपियनशिप में पूरे प्रदेश से कुल 24 टीम ने (पुरूष एवं महिला) ने भाग लिया है, जिसमें 13 टीम पुरूष वर्ग की और 11 टीम महिला वर्ग से है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में उच्चतर शिक्षा निदेशालय द्वारा प्रथम विजेता टीम को 25 हजार, द्वितीय टीम को 15 हजार व तृतीय स्थान पर आने वाली टीम को 10 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाता है।
कार्यक्रम में डॉ. नेहा बिश्नोई, डॉ. मुकेश कुमार ने मंच संचालन करते हुए महाविद्यालय के पूर्व खिलाडियों की राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्त की उपलब्धियों के बारे में अवगत करवाया। प्रतियोगिता के आयोजक सचिव डा. सुखवीर सिंह दूहन ने प्रतियोगिता में आने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए मुख्य अतिथि व अन्य सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह में राजकीय महाविद्यालय हिसार ने जाट महाविद्यालय हिसार को दस अंकों के अंतर से पछाड़ते हुए जीत हासिल की। हैंडबॉल चैंपियनशिप में स्वरूप सिंह चहल, सतपाल ढांडा, विक्रम दुहन, राजेंद्र बूरा, अशोक कुमार, जसवीर लितानी, सोनिया ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर