सोनीपत: पीएम मोदी की रैली को आप ऐतिहासिक और यादगार बनाएं: मोहन लाल बडौली
सोनीपत, 15 मई (हि.स.)। लोकसभा सोनीपत से भाजपा के उम्मीदवार मोहन लाल बडौली ने बुधवार को कहा कि पीएम मोदी की रैली 18 मई को आपके गोहाना में होगी इसको आप ऐतिहासिक और यादगार बनाएं। पीएम मोदी का संकल्प भय, भूख और भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने का है। वे बुधवार को चुनावी जनसंपर्क के अंतर्गत गांव हाट की नीम आली चौपाल में लोगों को सबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कुरड़, बिटानी, सरफाबाद, रोझला, होशियारपुर, रामनगर, हरिगढ़ आदि विभिन्न डेढ दर्जन गांवों में भाजपा के पक्ष में वोट मांगे और 18 मई को पीएम मोदी द्वारा गोहाना में की जाने वाली में शामिल होने का न्यौता दिया। बड़ौली ने कहा कि कांग्रेस के कलंकित काल को खत्म करने के लिए नरेंद्र मोदी ने भय, भूख और भ्रष्टाचार को दूर करने का संकल्प लेकर आगे बढ़ने का काम किया। गरीब बीमार होता था तो इलाज के पैसे कहां से मिलेंगे। गरीबों के इस दर्द और चिंता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समझा और हर गरीबों को पांच लाख तक के उपचार की गारंटी दी। देश के लोगों को मुफ्त राशन की गारंटी दी। जिसे अगले पांच साल तक के लिए बढ़ाकर गरीबों को उनका हक देने का काम किया है। भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
हाट में युवाओं ने स्वागत कियपा फू मालाओं से जगह जगह स्वागत किया गया। युवक युवतियों की टोली ने भाजपा के द्वारा देश में किए गए विकास कार्यो की जानकारी दी और साथ ही साथ उन्होंने वोट का प्रयोग कर लोकतंत्र का मजबूत करने की अपील की है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव