हिसार : बरसाती मौसम शुरू होने से पहले बाढ़ नियंत्रण के सभी प्रबंध 30 जून तक पूर्ण करने होंगे

 


हिसार, 12 जून (हि.स.)। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बरसाती मौसम शुरू होने से पहले बाढ़ नियंत्रण को लेकर तमाम प्रबंध 30 जून तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें, ताकि लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। इसके अलावा शॉर्ट टर्म स्कीमों के कार्य को भी पूरा करवाना सुनिश्चित किया जाए। वे बुधवार को लघु सचिवालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम में संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक ले रहे थे।

उन्होंने कहा कि बाढ़ रोकथाम को लेकर की जा रही तैयारियां लोगों को धरातल पर नजर आनी चाहिए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की देरी एवं कोताही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले के तहत आने वाली सभी 60 ड्रेनों की साफ सफाई का कार्य 30 जून तक हर हाल में पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने उपायुक्त को बताया कि 32 ड्रेनों की सफाई का कार्य पूरा करवा लिया गया है। बाकी ड्रेनों की सफाई का कार्य भी निरंतर प्रगति पर है और निश्चित रूप से निर्धारित टाइमलाइन से पहले काम पूरा करवा लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव