फतेहाबाद: सब-इंस्पेक्टर महमड़ा चौकी इंचार्ज बलदेव सिंह की सडक़ दुर्घटना में मौत

 


-31 मार्च को होनी थी रिटायरमेंट

फतेहाबाद, 10 जनवरी (हि.स.)। जिले की महमड़ा चौकी इंचार्ज 58 वर्षीय सब इंस्पेक्टर बलदेव सिंह की बुधवार सुबह बुढलाडा रोड पर अज्ञात स्विफ्ट कार की टक्कर से सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई। सब इंस्पेक्टर के सडक़ दुर्घटना में मौत होने की सूचना मिलने पर शहर थाना प्रभारी जय सिंह व सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र कंबोज मौके पर पहुंचे और मृतक सब इंस्पेक्टर के शव को नागरिक अस्पताल के मोर्चरी हाउस में भिजवाया।

महमड़ा चौकी में तैनात ईएसआई जागीर सिंह के बयान के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने सहित विभिन्न धाराओं के साथ मामला दर्ज कर वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। सडक़ दुर्घटना में सब इंस्पेक्टर की मौत की सूचना मिलने पर पुलिस कर्मचारियों में मातम छा गया और शहर थाना प्रभारी जय सिंह व सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र कंबोज सहित डीएसपी वीरेंद्र सिंह व अन्य कर्मचारी नागरिक अस्पताल में पहुंच गए।

पुलिस को दी शिकायत में ईएसआई जागीर सिंह ने बताया कि वह महमड़ा चौकी में तैनात है तथा बुधवार को चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर बलदेव सिंह ने उन्हें बताया कि सदर थाना में पूर्व में दर्ज एक मामले में गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों को सदर थाना से लेकर अदालत में पेश लेकर जाना है। इसके चलते वह दोनों सब इंस्पेक्टर की कार से महमड़ा रवाना हो गए। अभी वे बुढलाडा रोड, कमाना मोड पर पहुंचे थे कि पीछे से आ रही एक स्विफ्ट कार ने पीछे से टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। जागीर सिंह ने शिकायत में बताया कि स्विफ्ट कार की टक्कर लगने से हमारा संतुलन बिगड़ गया और उनकी गाड़ी सडक़ के किनारे गड्ढे में जा गिरी जिसके चलते गाड़ी चला रहे सब इंस्पेक्टर की छाती स्टेरिंग में जा लगी।

हादसे में सब इंस्पेक्टर के माथे पर चोटें भी लग गई। जागीर सिंह ने बताया कि उसने तुरंत चौकी इंचार्ज को कार से बाहर निकल कर पुलिस अधिकारियों को सूचित किया और उन्हें अस्पताल में पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने चौकी इंचार्ज बलदेव सिंह को मृत घोषित कर दिया। सिरसा के गांव वेदवाला निवासी करीब 58 वर्षीय सब इंस्पेक्टर बलदेव सिंह लगभग 3 महीने पूर्व ही महमड़ा पुलिस चौकी में इंचार्ज के रूप में तैनात हुए थे। सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र कंबोज ने बताया कि 31 मार्च को सब इंस्पेक्टर रिटायर होने वाले थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव