हिसार: चंडीगढ़ की तर्ज पर मधुबन पार्क बनेगा वेस्ट टू वंडर पार्क: प्रदीप दहिया
निगम आयुक्त ने नए प्रोजेक्ट बारे ली अधिकारियों की बैठक
हिसार, 13 दिसंबर (हि.स.)। नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया का कहना है कि चंडीगढ़ में वेस्ट टू वंडर पार्क तैयार किए गए हैं और पब्लिक को ये पार्क खासे पसंद आ रहे हैं। इसके बाद हिसार में भी वेस्ट टू वंडर पार्क तैयार करने की दिशा में कदम उठाने की तैयारी नगर निगम कर रहा है। यहां भी चंडीगढ़ की तर्ज पर पार्क को डेवलप किया जाएगा। इस संबंध में आयुक्त प्रदीप दहिया ने बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने बताया कि हिसार को स्मार्ट बनाने के लिए एक और कदम उठाने की तैयारी है। इसके तहत मधुबन पार्क को अब वेस्ट टू वंडर पार्क बनाया जाऐगा। यह कदम वेस्ट टू वंडर पार्क प्रोजेक्ट से जुड़ा हुआ है। खास बात यह है कि पार्क को डेवलप करने के लिए सिर्फ और सिर्फ वेस्ट का ही इस्तेमाल किया जाएगा। इसका सीधा फायदा शहर की जनता को मिलेगा। एक तो उन्हें आकर्षक पार्क देखने को मिलेगा, वहीं दूसरी तरफ वेस्ट फ्री सिटी की परिकल्पना भी साकार हो सकेगी। बैठक में अतिरिक्त निगम आयुक्त डॉ. प्रदीप हुड्डा, संयुक्त आयुक्त प्रीतपाल सिंह, कार्यकारी अभियंता संदीप धुंधवाल, कार्यकारी अभियंता संदीप सिहाग, कार्यकारी अभियंता जयबीर डूडी, एमई संदीप बेनीवाल, सीएसआई राजकुमार, कानूनगो होशियार सिंह राणा व सभी एएसआई मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव