हिसार : दंगल चैनल पर दिखेगी नितिन गोस्वामी की दीवानी
हिसार, 15 मार्च (हि.स.)। हिसार निवासी नितिन गोस्वामी ने हिसार से मुंबई पहुंच कर अपनी लगन व मेहनत से फिल्म नगरी में लोहा लेने का कार्य किया है। नितिन ने जहां सीरियल जय बजरंग बली, गठबंधन, सिद्धी विनायक, सावधान इंडिया, कुमकुम भाग्य, सरोजनी, कुबूल में अपने किरदार से छाप छोड़ी, वहीं फिल्म बदमाशियां में अपने किरदार से हिसार ही नहीं, बल्कि हरियाणा का नाम रोशन किया। अब पूरी तैयारी के साथ दंगल चैनल पर दीवानी सीरियल में नजर आएंगे। यह सीरियल 18 मार्च से हर सोमवार से शनिवार तक रोजाना रात्रि 10 से 11 बजे तक प्रसारित किया जाएगा। नितिन गोस्वामी श्याम विहार, कैमरी रोड निवासी हैं तथा सीआईडी से सेवानिवृत इंस्पेक्टर भूषण गोस्वामी के पुत्र हैं।
पिछले 13 साल से मुंबई की फ़िल्म नगरी में संघर्ष कर रहे नितिन गोस्वामी दीवानी सीरियल में पार्थ नामक युवक के रूप में नजर आएंगे। दीवानी में पार्थ की दीवानगी देखने को मिलेगी। प्यार की इस दीवानगी में वह कुछ भी कर सकता है। हदों को तोड़ती उसकी दीवानगी ने उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। पार्थ की दीवानी बनी मीरा की नजर में प्यार ही पूजा है और प्यार ही पागलपन है। पार्थ के प्रति उसका दीवानापन ही धारावाहिक का केंद्र बिंदु है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन