हिसार: भाजपा ने जनता सेे सुझाव लेकर तैयार किया संकल्प पत्र : डॉ. सतीश पूनिया
पार्टी के हरियाणा लोकसभा प्रभारी ने किया प्रदेश की सभी सीटें जीतने का दावा
हिसार, 14 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी लोकसभा प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया ने पार्टी की ओर से जारी संकल्प पत्र को हर वर्ग का हितैषी व जनता की उम्मीद बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने संकल्प पत्र में केवल वही बातें कही है, जो पूरी की जा सके। वे रविवार को पार्टी जिला कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत में चुनावों का बिगुल बजा हुआ है, पहले व दूसरे चरण का प्रचार अभियान जोरों पर है। दो चरणों की तैयारियां व पार्टी को मिल रहे जनसमर्थन को देखते हुए हम निश्चित रूप से कह सकते हैं कि लोकसभा चुनाव में भाजपा 400 पार का आंकड़ा आसानी से पार कर लेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है, संकल्प पत्र जारी करने से पूर्व जनता से सुुझाव भी मांगे गए और जनता से मिले सुझावों के अनुरूप ही पार्टी ने अपना संकल्प पत्र तैयार करके जारी किया है। उन्होंने कहा कि पहले दो बार सरकारों को नेतृत्व करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के हर क्षेत्र में कायाकल्प करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और अब तीसरी बार सरकार बनने के बाद देश में जो परिवर्तन होंगे, उसे दुनिया देखेगी।
पत्रकार वार्ता में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, लोकसभा उम्मीदवार रणजीत सिंह, प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया, हिसार जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़, जींद जिला अध्यक्ष राजू मोर, हिसार लोकसभा प्रभारी अमरपाल राणा, सह प्रभारी रवि सैनी, जिला महामंत्री अशोक सैनी व आशीष जोशी, जिला उपाध्यक्ष धर्मवीर रतेरिया, लोकसभा मीडिया प्रभारी राजेंद्र सपरा व सुरेश गोयल धूपवाला, सोशल मीडिया प्रमुख अमर पातड़ सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव