सावधान, होली पर गिफ्ट वाउचर्स का लालच पड़ सकता महंगा: मोहित हांडा

 


पुलिस अधीक्षक ने जिले के नागरिकों को किया सचेत

हिसार, 23 मार्च (हि.स.)। होली के त्योहार पर अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करने की सोच रहे हैं, तो सावधान हो जाएं। साइबर ठग फर्जी लिंक तैयार कर सोशल मीडिया के जरिए नामी ऑनलाइन कंपनियों के प्रोडक्ट पर ऑफर दे रहे हैं। साइबर ठग होली पर रंग-कपड़ों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर भारी छूट दे रहे हैं। ऐसे में जैसे ही लिंक पर आप क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म भरते हैं। उसके कुछ देर बाद आपका अकाउंट खाली हो जाता है और रुपए कटने का मैसेज आने के बाद ठगी का पता चलता है।

पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने शनिवार को कहा कि होली के अवसर पर फ्री गिफ्ट और कैशबैक का ऑफर देकर लोगों से ठगी होने का साइबर क्राइम में नया ट्रेंड है। यह लोग गिफ्ट हैंपर्स और घूमने के नाम पर कई ऑफर देने की बात कह लोगों की पर्सनल डिटेल्स हासिल कर रहे हैं। इसके बाद उनके खातों से ठगी कर रहे हैं। इसलिए गिफ्ट और सस्ते टूर पैकेज के चक्कर में किसी फेंक कॉलर के झांसे में न आएं।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आमजन फोन पर आने वाले एसएमएस या वाट्सएप पर फ्री गिफ्ट्स, कूपन और कैशबैक के मैसेज इग्नोर करें, लुभावने ऑफर के मैसेज के लिंक पर बिना वैरीफाई किए क्लिक न करें, निजी जानकारी को पब्लिक प्लेटफॉर्म पर शेयर न करें, ब्राउजर में सोशल मीडिया या किसी भी अकाउंट में लॉगिन करते समय कीप मी लॉगिन या रिमेंबर मी को चेक न करें, एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल विभिन्न सेवाओं, वेबसाइट और ऐप में न करें, काम होने के बाद ऑनलाइन अकाउंट्स को लॉग आउट करें, ईमेल अटेचमेंट के जरिए आए किसी भी सॉफ्टवेयर को कंप्यूटर में इंस्टॉल न करें, किसी के साथ कभी भी ओटीपी शेयर न करें, शॉपिंग और बैंकिंग का काम करते वक्त किसी दूसरे या ओपन वाईफाई इस्तेमाल न करें, रिमोट एक्सेस ऐप टीम व्हीवर, एनी डेस्क और अम्मी एडमिन को किसी के कहने पर डाउनलोड न करें। मोहित हांडा ने कहा है कि साइबर अपराध का शिकार होने की जानकारी होते ही 1930 हेल्पलाइन पर कॉल करके शिकायत नोट करवाएं।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव