सोनीपत: बरोदा में पहली बार खिलेगा कमल, रचेगा इतिहास: प्रदीप सांगवान
सोनीपत, 2 अक्टूबर (हि.स.)। बरोदा से भाजपा के उम्मीदवार प्रदीप सांगवान ने कहा
कि इस क्षेत्र ने पहले भी लगातार तीन बार उनके पिता किशन सिंह सांगवान लोकसभा में भेजा
था। इस बार वही जोश वहीं जज्बा जनता में दिखाई दे रहा है पहली बार विधान सभा के लिए
कमल खिलेगा।
बुधवार को प्रदीप सांगवान मातंड गांव में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि लोगों का प्यार आंधी की तरह चला तूफान की तरह छाया और 5 अक्टूबर को
वोट के रुप में अपना आशीर्वाद जनता देने का मन बना चुकी है। जन सैलाब अपने बेटे अपने
भाई को प्रदीप को 36 बिरादरी का समर्थन मिल रहा है। जिस भी गांव में जाते हैं, इनके
स्व पिता सांसद का जिक्र कर उनके कार्यकाल के कामों की सराहना करते हैं।
हलके के गांव
बनवासा व धनाना में उपस्थित ग्रामीणों ने प्रदीप को जिताने का भरोसा दिलाया हुए कहा
कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के और मुख्यमंत्री नायब सैनी के कायों से हर वर्ग खुश
है। चिरायु-आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 10 लाख तक का मुफ्त इलाज एवं
परिवार के 70 वर्ष से अधिक प्रत्येक बुजुर्ग को अलग से 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा
दी जाएगी। 24 फसलों की घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद केरंगे। प्रदेश में 2 लाख
युवाओं को बिना पर्ची बिना खर्ची के पक्की सरकारी नौकरी दी जाएगी। शहरी और ग्रामीण
क्षेत्रों में 5 लाख आवास दिए जाएगें। यह योजनाएं जनहितकारी हैं। मुख्यमंत्री नायब
सैनी के 56 दिनों का कार्यकाल बहुत ही शानदार
रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना