मॉडल टाउन एक्सटेंशन की समस्याओं से हूं अच्छी तरह वाकिफ : रामनिवास राड़ा

 


कांग्रेस नेता राड़ा के जन मिलन समारोह में पहुंचे क्षेत्रवासी, राड़ा के समक्ष रखी क्षेत्र की समस्याएं

हिसार, 19 अगस्त (हि.स.)। कांग्रेस नेता रामनिवास राड़ा ने कहा है कि मॉडल टाउन एक्सटेंशन में समस्याओं की भरमार है और वे इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं। यदि शहरवासियों के सहयोग से सेवा करने का मौका मिला तो क्षेत्र में किसी प्रकार की समस्या नहीं रहने दी जाएगी।

कांग्रेस के उम्मीदवार रहे रामनिवास राड़ा सोमवार को मॉडल टाउन एक्टेंशन में जन मिलन समारोह के दौरान उपस्थित क्षेत्रवासियों को संबोधित कर रहे थे।

इस दौरान क्षेत्रवासियों ने अपनी समस्याएं रामनिवास राड़ा के समक्ष रखी तथा लोगों में वर्तमान सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर काफी रोष देखा गया। रामनिवास राड़ा ने कहा कि मॉडल टाउन एक्सटेंशन में टूटी-फूटी सडक़ें, बदहाल सीवरेज व्यवस्था, स्ट्रील लाइटों की कमी, बेसहारा पशुओं की भरमार सहित अनेक समस्याएं हैं जो लंबे समय से व्याप्त हैं और इस बात की गवाह हैं कि लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने में शहर की सरकार व विधायक नाकाम रहे हैं। शहर के हालात देखकर कोई यह नहीं कह सकता कि पिछले 10 सालों से यहां के विधायक सत्ता में और मंत्री रहे हैं। पूरे शहर में विकास के नाम पर केवल पहले से बनी हुई चीजों को जो कि बहुत अच्छी तरह से बनी हुई हैं उन्हें उखाड़ कर दोबारा बनाकर जनता के पैसे को भ्रष्टाचार करके उड़ाया जा रहा है जबकि इस पैसे से लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जानी चाहिए थी। इसका उदाहरण करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाले शहर के टाउन पार्क और कैंट के नजदीक बनने वाला एंट्री गेट हैं। कांग्रेसी नेता ने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता को सुविधाएं देने की बजाय लोगों के लिए मुश्किलें ही खड़ी की हैं। प्रदेश में ऐसा कोई वर्ग नहीं है जो इस सरकार से खुश हो।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA