सरकार ने खाद के दाम बढ़ाए, वजन किया कम और मिल फिर भी नहीं रही : संपत

 


कांग्रेस नेता ने भाजपा सरकार को बताया किसानों की दुश्मन

हिसार, 20 नवंबर (हि.स.)। कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री संपत सिंह ने कहा है कि भाजपा सरकार किसानों की दुश्मन है। भाजपा सरकार ने पहले तो खाद के दाम दोगुने कर दिए और साथ में खाद के कट्टे का वजन 50 किलो से 45 किलो कर दिया। अब रबी की फसलों की बिजाई लगभग पूरी होने वाली है लेकिन यह बिजाई ब्लैक में डीएपी खाद के साथ हुई है।

संपत सिंह सोमवार को आजाद नगर, एचटीएम काॅलोनी में मौहल्ला मिलन जनसंपर्क अभियान के तहत क्षेत्रवासियों को संबोधित कर रहे थे। रणबीर तरड़ की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में संपत सिंह ने कहा कि अब बिजाई का आखिरी सप्ताह बाकी रहने पर इसी हफ्ते खाद के रैंक आए है। किसान डीएपी व यूरिया खाद लेने के लिए मारे मारे फिरते है और कई घंटे लाईन में खड़ा रहना पड़ता है। लंबे इंतजार के बाद भी खाद का कट्टा उसे ब्लैक में लेना पड़ रहा है।

डीलर खाद के कट्टे के साथ टैगिंग करते हुए नैनो यूरिया, सल्फर, जिंक, सागरीका, खल व चूरी के कट्टे तथा अन्य दवाईयां जबरदस्ती किसानों पर थोंप रहे है। उन्होंने कहा कि खरीफ की फसलें विशेषकर नरमा, कपास बीमारी की वजह से लगभग खराब हो गई थी। सरकार को इस खरीफ की फसल के घाटे की भरपाई के लिए किसानों को फसल खराबा मुआवजा तुरंत देना चाहिए।

किसान आंदोलन के समय माफी मांगकर किए गए न्यूनतम समर्थन मूल्य के वायदें को भी भूल चुकी है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में तीन दिन का किसान मेले का आयोजन किया था। यह कार्यक्रम किसान हित न होकर राजनीतिक मंच बन गया था जिसकी वजह से देशभर से आए किसानों को मेले में धक्के खाकर बिना बीज के वापिस घर लौटना पड़ा।

इस अवसर पर रणबीर तरड़, हरज्ञान ख्यालिया, बलवंत तरड़, रणधीर बामल, आत्माराम बिश्नोई, इन्द्राज बाल्मिकी, महाबीर सिंह तहसीलदार, धर्मबीर शास्त्री, रामजी लाल दुसाद, दिलबाग चौपड़ा, सुरेन्द्र शर्मा, सुनील गोदारा, अनिल पालीवाल, बलवान सहारन, किशनलाल बागड़ी, जयपाल पंघाल, मांगेराम, राजपाल सांगवान, महेन्द्र वर्मा, रामकिशन ढांडा, ईश्वर पंघाल, रामकुमार दुहन, गुलाब सिंह दुहन, सत्यवीर सिहाग, जगदीश जाखड़, धीरज तरड़, सतपाल मोर, धर्मपाल दुहन, टेकचंद आर्य, अनिल शर्मा, सुरेन्द्र बुरा, रणधीर बुड़ानियां, रामलाल शर्मा, दलीप बैनिवाल, राजबीर बुड़ानियां आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर