कैथल: मतदान केंद्रों पर लोगों की लगी लंबी कतारें
कंट्रोल रूम से रखी जा रही है जिले सभी 807 मतदान केंद्रों पर नजर
सुबह 7 बजे सभी बूथों पर मतदान प्रक्रिया शुरू, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
डीसी ने किया मतदान केंद्रों का दौरा, व्यवस्थाओं को जांचा
कैथल, 24 मई (हि.स.)।जिले में लोक सभा 2024 प्रक्रिया कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच सुबह 7 बजे शुरू हो गई है। इस जिला के सभी 807 बूथों पर सबसे पहले मोक पोल की प्रक्रिया संपन्न करवाई गई। जिसके बाद सुबह 7 बजे मतदान प्रक्रिया शुरु हो गई है। कैथल जिला में 8 लाख 19 हजार 284 वोटर्स है। जो अपने मत का उपयोग करके देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाने के लिए लाइनों में खड़े होकर मतदान कर रहे हैं। वहीं चुनाव को लेकर युवा मतदाताओं में भी काफी जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है। जिला कैथल में सुबह 11 बजे तक 24 प्रतिशत मतदान हो चुका था।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रशांत पंवार ने जिला के नानक पुरी, आईटीआई, आरकेएसडी कालेज एवं स्कूल, आईजी कालेज सहित अन्य मतदान केंद्रों को दौरा किया और मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया। सभी जगहों पर शांतिपूर्णरूप से मतदान चल रहा है। वहीं जिले में शांतिपूर्ण रूप से मतदान करवाने को लेकर व्यापक पुलिस प्रबंध किए गए हैं। इसके अलावा जिला में स्थापित सभी बूथों पर वैबकास्टिंग कैमरों के जरिए नजर रखी जा रही है और जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रशांत पंवार स्वयं लघु सचिवालय में बनाए गए कंट्रोल रूम से प्रत्येक बूथ की तमाम गतिविधियों पर निगरानी रखे हुए है। मतदान प्रक्रिया सायं 6 बजे तक जारी रहेगी। सभी बूथों पर तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। जिले की सभी चारों विधानसभाओं में महिलाओं के लिए पिंक बूथ, दिव्यांगजनों द्वारा संचालित बूथ, युवा व माडल बूथ बनाए गए है।
हिन्दुस्थान समाचार/नरेश