सोनीपत: कोहरे के कारण लंबी दूरी की ट्रेन देरी से पहुंची, यात्री परेशान

 


सोनीपत, 27 दिसंबर (हि.स.)। मौसम में कोहरे का असर दिखाया दिया है। जिसके कारण लंबी दूरी की ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब सात घंटे तक की देरी से चली। लंबी दूरी की ट्रेन देरी से चलने के कारण सवारी गाड़ियां भी प्रभावित रही। स्टेशन पर यात्री ट्रेनों का इंतजार करते रहे। मौसम साफ होने के बाद ही ट्रेन चल पड़ी।

बुधवार की सुबह जिला कोहरे के कारण दृश्यता घटकर करीब पांच मीटर तक रह गई थी। कटरा से चलकर दिल्ली जाने वाली 14034 जम्मू मेल साढ़े तीन घंटे, 14554 हिमाचल एक्सप्रेस तीन घंटे, 18310 संभलपुर एक्सप्रेस ढाई घंटे, 11057 अमृतसर एक्सप्रेस चार घंटे व झेलम एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से साढ़े तीन घंटे की देरी से चली। सवारी गाड़ियां भी आधे से एक घंटे तक की देरी से चली। मौसम से तापमान गिरा ंचे यात्री ठंड के कारण ठिठुरते रहे। दैनिक यात्रियों को ज्यादा परेशानी हुई। सुबह के समय काम पर जाने वाले यात्रियाें की स्टेशन पर भीड़ लगी रही। ट्रेन के आते ही चढ़ने के लिए यात्रियों में धक्का मुक्की रही। सवारी ट्रेनों में भारी भीड़ बढी।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव