झज्जर: लोक अदालत में आपसी सहमति से निपटे 17 हजार 357 मामले
झज्जर, 9 मार्च (हि.स.)। जिला एवं सत्र न्यायधीश अजय तेवतिया के दिशानिर्देशन में शनिवार को जिला में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। अदालत में 17357 मामले संबंधित पक्षों की आपसी सहमति से निपटाए गए।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अरविंद कुमार बंसल ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन फिजिकल व वर्चुअल दोनों माध्यमों से किया गया। लोक अदालत में झज्जर व बहादुरगढ़ की सभी रेवन्यू व न्यायिक अदालतों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त पीएलऐ (पीयूएस) में भी लोक अदालत का आयोजन 5 मार्च को किया गया। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में कुल 23757 मामले रखे गए, जिसमे से 17357 मामलों का निपटारा हुआ व कुल सेटलमेंट राशि 62076128 रुपये रही। जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय तेवतिया ने कहा कि लोक अदालत का लाभ अधिक से अधिक लोगो को उठाना चाहिए।लोक अदालत में मामले का निपटारा आपसी सहमति से होता है, जिससे समय व धन की बचत होती है व आपसी सौहार्द भी बना रहता है व पीठासीन अधिकारियों लोक अदालत में कार्यरत सभी कर्मचारियों व विद्वान अधिवक्ताओं का लोक अदालत को सुचारू रूप से चलाने एवं सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया। इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, बिजली विभाग,आदि के कार्य की सराहना की। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अरविंद कुमार बंसल ने लोक अदालत के सफल आयोजन पर सभी का धन्यवाद किया।
हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव