जींद : 726 अंग्रेजी शराब पेटियों से भरी गाड़ी काबू, मामला दर्ज

 


जींद, 14 अप्रैल (हि.स.)। ढाबी गुजरान मार्ग पर एक्साइज विभाग तथा गढ़ी थाना पुलिस ने गाड़ी को काबू कर 726 पेटी अंग्रेजी बरामद की है। शराब पंजाब से दिल्ली ले जाई जा रही थी। गढ़ी थाना पुलिस ने गाड़ी चालक के खिलाफ रविवार को मामला दर्ज कर लिया है।

एक्साइज विभाग की टीम गांव हंसडैहर में ढाबी गुजरान मार्ग पर नाके पर वाहनों पर नजर रखे हुए थी। टीम ने देर रात को पंजाब की तरफ से आ रहा गाड़ी को रूकवा कर तलाशी ली तो उसमें 726 अंगे्रजी शराब की पेटी मिली। दस्तावेजों में शराब संगरूर पंजाब से दिल्ली के लिए लोड की गई थी। हरियाणा में एंट्री का समय रात को साढ़े दस बजे दातासिंह वाला बार्डर दिया गया था। जो कि स्लीप वैध नही है। पुलिस पूछताछ में गाड़ी चालक की पहचान कृष्ण के रूप में हुई। गढ़ी थाना पुलिस ने शराब को कब्जे मे ले चालक कृष्ण के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव