झज्जर: वोट डालने के लिए नहीं करना पड़ेगा लंबा इंतजार, भीड़ कम होते ही जा सकते हैं बूथ पर
-झज्जर और बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्रों में संचालित होगी वोटर इन क्यू नामक एप
-वोटर इन क्यू एप से मतदान केन्द्र पर लाइन की मिलेगी अपडेट
झज्जर, 28 अप्रैल (हि.स.)। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हरियाणा निर्वाचन आयोग की ओर से ‘वोटर इन क्यू’ नाम से एक ऐसी एप लांच की है। जिसके माध्यम से मतदाता मतदान केन्द्रों पर लगने वाली भीड़ की जानकारी घर बैठे ही प्राप्त कर सकते हैं और वह भीड़ कम होते ही वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर जा सकते हैं। जिला झज्जर में बहादुरगढ़ और झज्जर शहरी क्षेत्रों में यह ऐप संचालित होगी, जिसके चलते अब मतदाताओं को वोट डालने के लिए अपनी बारी के लिए अधिक प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आगामी 25 मई को होने वाले 18वें लोकसभा आम चुनाव के लिए आयोग की ओर से महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए 30 शहरी विधानसभा क्षेत्रों में वोटर इन क्यू नामक एप संचालित की जाएगी,जिनमे झज्जर और बहादुरगढ़ क्षेत्रों का नाम शामिल है। इससे मतदाता चुनाव के दिन मतदान केन्द्रों पर लगने वाली भीड़ को लाइव देख सकते हैं, जिससे मतदाता अपनी सुविधा अनुसार मतदान करने के लिए केन्द्र पर जा सकते हैं। कई बार मतदाता भीड़ को देखकर वोट डाले बिना ही वापिस चले जाते हैं। लेकिन अब इस एप के माध्यम से मतदान केन्द्रों की जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि वोटर इन क्यू मोबाइल एप को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से भी प्रयोग के तौर पर स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि वोटर इन क्यू मोबाइल ऐप पर मतदाता अपने एरिया का नाम, पोलिंग बूथ का नाम, वोटर का नाम आदि फीड करेगा तो उसे एक ओटीपी मिलेगा, जिसका प्रयोग कर वह बूथ पर सीधे बीएलओ से जुड़ सकता है। बीएलओ हर एक घंटा या आधे घंटे बाद ऐप में बताएगा कि इस समय वोट डालने के लिए कितने लोग लाइन में लगे हुए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस मोबाइल ऐप तथा वेबसाइट का पहली बार चुनाव में प्रयोग किया जा रहा है। इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि मतदाता को वोट डालने के लिए अधिक समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा और वह भीड़ कम होते ही वोट डालने के लिए जा सकता है। उन्होंने पात्र मतदाताओं से आगामी 25 मई को बढ़चढ़ कर मतदान के लिए प्रेरित किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव