जींद: पानी नहीं तो चुनाव का बहिष्कार करेंगे भारत नगर के लोग

 


जींद, 11 अप्रैल (हि.स.)। जन स्वास्थ्य विभाग हर घर जल का जो नारा दे रहा है, लेकिन गोहाना बाईपास चौक के नजदीक भारत नगर को 15 साल बाद भी सुचारू रूप से पानी नहीं मिल पा रहा है। विभाग के अधिकारियों के पास कई साल पहले इस नगर के लोगोंं ने पेयजल सप्लाई की लाईन बिछाने के लिए अर्जी भी दी थी। विभाग ने उस अर्जी की अनदेखी कर दी, जिसके नतीजतन इस क्षेत्र में रहने वाले लोग पेयजल सप्लाई की सुविधा ना मिलने पर सिस्टम को संभालने वालों को कोस रहे है।

लोगों ने घरों में सबमर्सिबल लगाए हुए हैं। जिससे पानी की ज्यादा मात्रा लेने के कारण पानी का स्तर समय के साथ बेहद नीचे जा रहा है। 10 साल पहले जहां 80-90 फु ट का बोर करना पड़ता था, अब पानी का स्तर नीचे जाने के कारण वह 130-150 करना पड़ रहा है। भारत नगर निवासी बिजेंद्र दहिया, सतबीर कुंडू, मनफूल सिंह, नरेश कुंडू, सुनील सैनी, राहुल, पुनित, राजेश शर्मा, सरोज, सुदेश, सोनिया शर्मा ने कहा कि कई वर्ष पहले क्षेत्र में पेयजल सप्लाई की लाइन बिछाने के लिए मांग की गई थी। उस समय यह मांग तत्कालीन डीसी और जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को की गई थी। उनकी मांग पर कोई समाधान नहीं हुआ। इसके चलते भारत नगर 15 वर्षों से पेयजल सप्लाई की बाट जोह रहा है।

भारत नगर, नगर परिषद के वैध क्षेत्र में आता है। इसके बावजूद भी जनस्वास्थ्य विभाग पानी की सप्लाई की सुविधा नहीं दे रहा है। भारत नगर के लोगों ने बताया कि शहरी क्षेत्र में पेयजल की सुविधा न होना इस बात को दर्शाता है कि व्यवस्था बनाने वाले जनहित को लेकर कितने उदासीन है। जनस्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर रोष जताते हुए इन लोगों ने कहा कि यदि प्रशासन ने ठोस आश्वासन नहीं दिया तो आने वाले लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेगें। क्योंकि जब सुविधा ही नहीं तो फिर वोट देना भी व्यर्थ है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव