किसी भी राष्ट्र की उन्नति और विकास में विज्ञान की अग्रणी भूमिका : नरसी राम बिश्नोई

 


विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत

हिसार, 28 फरवरी (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा है कि किसी भी राष्ट्र की उन्नति और विकास में विज्ञान की अग्रणी भूमिका होती है। वैज्ञानिक दृष्टिकोण को राष्ट्र तथा समाज उपयोगी बनाकर ही हम वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना पूरा कर सकते हैं।

प्रो. नरसी राम बिश्नोई बुधवार को विश्वविद्यालय के फिजिक्स विभाग के सौजन्य से विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने के अवसर पर अपना संबोधन दे रहे थे। प्रो. बिश्नोई ने कहा कि सभ्यता के विकास की सम्पूर्ण यात्रा वैज्ञानिक विकास के साथ जुड़ी है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे अपना दृष्टिकोण वर्तमान वैज्ञानिक चुनौतियों के अनुसार बनाएं। साथ ही चुनौतियों को अवसर के रूप में देखकर उनका लाभ उठाएं तथा अपनी प्रतिभा के अनुसार अपने अनुसंधान क्षेत्र का चयन कर आगे बढ़ें। उन्होंने प्रश्नोतरी प्रतियोगिता के विजेताओं को बधाई दी तथा कहा कि वे आगे भी इसी प्रकार सफलताएं हासिल करते रहें।

कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने विभाग के इस प्रयास की प्रशंसा की तथा कहा कि इस आयोजन से विद्यार्थियों को विज्ञान तथा विज्ञान दिवस के बारे में और अधिक समझने में मदद मिलेगी। विभागाध्यक्ष प्रो. आशीष अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस देश के महान वैज्ञानिक सीवी रमन द्वारा खोजे गए रमन इफेक्ट के सम्मान में प्रतिवर्ष मनाया जाता है। उन्होंने विद्यार्थियों से वैज्ञानिक सीवी रमन के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि पहला राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फरवरी 1987 को मनाया गया था और 28 फरवरी 1928 सीवी रमन द्वारा रमन प्रभाव की खोज का दिन है।

विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर आयोजित विज्ञान प्रश्नोत्तरी का संचालन डॉ. साहिल सैनी ने किया। इस अवसर पर विभाग के शिक्षक प्रो. आरएस कुंडू, प्रो. सुजाता, प्रो. देवेन्द्र मोहन, प्रो. नीतू, डॉ. रमेश, डॉ. हरदेव, डॉ. विवेक, डॉ. रणजीत, डा. डेविड जोसेफ, रवि भाटिया, डॉ. साहिल, डॉ. बलविंद्र सिंह, डॉ. जोगेन्द्र, आरती व अनूप उपस्थित रहे।

ये रहे प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के परिणाम

बीएससी द्वितीय वर्ष के अभिषेक व प्रेरणा प्रथम, एमएससी द्वितीय वर्ष के सौरभ व अंजलि द्वितीय तथा बीएससी तृतीय वर्ष की कोमल व सुशील तृतीय स्थान पर रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर