भारत को फिर से विश्व गुरू बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे बच्चे : असीम गोयल
मंत्री असीम गोयल ने किया उत्कृष्ट कोचिंग सेंटर की ऑनलाइन तथा ऑफलाइन कक्षाओं का शुभारंभ
हिसार, 20 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा के महिला, बाल विकास व परिवहन मंत्री असीम गोयल ने कहा है कि आज के बच्चे भारत को फिर से विश्व गुरु बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। उन्होंने बच्चों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे अपनी उर्जा शिक्षण में लगाएं।
असीम गोयल शनिवार को यहां के बाल भवन में स्थित उत्कृष्ट कोचिंग सेंटर में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कक्षअेां का उद्घाटन अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता चंडीगढ़ हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद मानद महासचिव सुषमा गुप्ता ने की। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग एवं परिवहन मंत्री असीम गोयल को जिला बाल कल्याण परिषद हिसार द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर जिला प्रशासन की तरफ से रीजनल ट्रांसपोर्ट अधिकारी शालिनी चेतल उपस्थित रही। कार्यक्रम के दौरान हरियाणा कला परिषद हिसार मंडल के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्रमुग्ध किया। इन प्रस्तुतियों में पद्मश्री अवार्डी महावीर गुड्डू की टीम ने देशभक्ति गीत से सभी का मन मोह लिया।
इस अवसर पर हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष पारिशा शर्मा, हिसार मंडल बाल कल्याण अधिकारी कमलेश चाहर, जिला बाल कल्याण अधिकारी विनोद कुमार, उत्तर क्षेत्र सेवा प्रमुख कृष्ण कुमार, कमल सर्राफ, प्रचारक विकास, कुलदीप, युवा और सेवा फाउंडेशन अध्यक्ष शमशेर सिंह मोर, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन प्रधान रविन्द्र, डॉ. कुलदीप, सत्यावती, रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव रविन्द्र लोहान व भूपेंद्र सहित हरियाणा की टीम उपस्थित रही।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / संजीव शर्मा