फतेहाबाद में बीते वर्ष 213 हादसों में गई 106 लोगों की जान
फतेहाबाद पुलिस ने भूना के टैक्सी स्टैंड व राजकीय स्कूल में यातायात नियमों बारे किया जागरूक
फतेहाबाद, 9 जनवरी (हि.स.)। पुलिस विभाग द्वारा एसपी आस्था मोदी के निर्देशानुसार 7 जनवरी से सडक़ सुरक्षा नियमों को लेकर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। जिला पुलिस हर रोज वाहन चालकों को यातायात नियमों बारे जागरूक कर रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को भूना के सरकारी स्कूल व टैक्सी स्टैंड पर वाहन चालकों को यातायात नियमों बारे जागरूक किया। इस दौरान बीते वर्ष में हुए हादसों को लेकर भी जानकारी दी गई।
थाना ट्रेफिक से एसआई हेतराम ने उपस्थित वाहन चालकों से कहा कि हम कई बार हम छोटी-सी लापरवाही व जल्दी के चक्कर अपनी जान तक को जोखिम में डाल लेते हैं, जिसका खामियाजा जीवन भर स्वयं भी और परिवार के सदस्यों को भुगतना पड़ता हैं। चालक स्वयं भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक रहे और दूसरों को भी जागरूक करने का काम करें। उन्होंने बीते वर्ष जिला फतेहाबाद में हुए सडक़ हादसों का जिक्र करते हुए बताया कि बीते वर्ष जिला में विभिन्न जगहों पर 213 सडक़ हादसे हुए जिनमें 182 व्यक्ति एवं महिलाएं घायल हुए, जबकि 106 ने अपनी जान गवानी पड़ी।
उन्होंने कहा कि अगर हम लापरवाही न कर अपनी जिम्मेदारी समझते हुए वाहन चलाते तो शायद हुए हादसों मे कमी ला सकते थे। जिस दुर्घटना में परिवार का कमाने वाला सदस्य मर जाता है तो उस परिवार की दिशा व दशा दोनों बदल जाती है। उन्होंने कहा कि हमें जिला में हुए इन हादसों से सबक लेनी चाहिए, आगे ऐसा ना हो इसके लिए यातायात नियमों का खुद भी पालन करें, दूसरों को भी करवाने के लिए प्रेरित करें। भूना के राजकीय स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वहां पर छात्राओं ने यातायात नियमों बारे पोस्टरों के जरिए लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया।
हिन्दुस्थान समाचार/संजीव