हिसार : दो नशा तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल बरामद
हिसार, 31 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो हिसार की टीम ने बुधवार को बस अड्डा वर्कशाप रोड के पास दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनसे भारी मात्रा में ट्राेमाडोल के नशीले केप्सूल बरामद किए हैं।
हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो हिसार के उप पुलिस अधीक्षक राजसिह एवं युनिट प्रभारी निरीक्षक कर्मबीर सिह ने बुधवार को बताया कि उप निरीक्षक मक्खन सिंह की अगुवाई में ब्यूरो की टीम बस अड्डा के पास मौजूद थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि दो लड़के अपने बुलेट मोटरसाइकिल पर बस अड्डा के नजदीक पेट्रोल पंप पर नशीले केप्सूल बेचने आने वाले है। सूचना के आधार पर दोनों लड़कों को काबू करके तलाशी लेने पर दोनों नशा तस्करों से कुल 304 नशीले केप्सूल बरामद हुए जिनका वजन 175.28 ग्राम नशीले पाया गया। ब्यूरो की टीम ने दोनों युवकों के खिलाफ शहर थाना में केस दर्ज करवाया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव