पानीपत में लापता व्यापारी मिला शव, हत्या की आशंका

 
पानीपत में लापता व्यापारी मिला शव, हत्या की आशंका


पानीपत में लापता व्यापारी मिला शव, हत्या की आशंका


पानीपत, 26 मार्च (हि.स.)। पानीपत में रिफाइनरी रोड पर लापता व्यापारी का शव बुधवार काे जंगलों में पड़ा मिला। उसके शरीर पर चोट के निशान भी थे। पास में ही जहरीले पदार्थ की डिब्बी और शराब की बोतल भी पड़ी मिली। परिजनों ने हत्या होने की आशंका जताई है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा।

पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में सुरेश कुमार ने बताया कि वह गांव सौदापुर, नजदीक पशु अस्पताल का रहने वाला है। उसका भाई 41 वर्षीय प्रवीन कुमार था, जोकि 25 मार्च को घर से सुबह नौ बजे फैक्ट्री के लिए गया था। उसकी फैक्ट्री जाटल रोड पर सांईं राम अस्पताल के नजदीक है।

सुरेश कुमार ने बताया कि घर से जाने के बाद से उसके दोनों मोबाइल फोन स्विच ऑफ थे । तब परिजनों को कुछ शक हुआ ओर परिजनों ने उसकी हर संभावित जगहों पर तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा था। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

व्यापारी की परिजनों ने कई जगहों पर तलाश की, लेकिन प्रवीण का कोई सुराग नहीं मिला था। प्रवीन दो बच्चों का पिता था। जिनमें बड़ी बेटी 11वीं कक्षा की छात्रा है, जबकि बेटा सातवीं कक्षा में पढ़ता है। प्रवीन छह-बहनों में सबसे छोटा था। उससे बड़े तीन भाई व दो बहनें हैं। उसकी RO बनाने की फैक्ट्री है। अब पुलिस ने नए सिरे से जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा