पलवल: सीसीटीवी कैमरे के तार काटकर की वर्कशाप से लाखों की चोरी
पलवल, 26 अप्रैल (हि.स.)। एक वर्कशॉप से लाखों रुपए का कीमती सामान चोरी होने का मामला शुक्रवार को सामने आया है। चोरों ने वर्कशॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे के तारों को काट दिया, ताकि रिकॉर्डिंग न हो सके। कैंप थाना पुलिस ने वर्कशॉप के इंचार्ज की शिकायत पर केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार अतरचटा गांव निवासी सोनू राम ने पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि वह असावटा रोड़ स्थित डीएच इंजीनियरिंग सोलुशन वर्कशॉप में बतौर इंचार्ज कार्यरत है। बीती रात अज्ञात चोर वर्कशॉप से करीब 13 लाख रुपए के सामान को चोरी करके ले गए। जिसमें मुख्य रुप से गेयर बॉक्स, मोटर, मैन होटल, वाल बाल्ब, हाईप्रेशर वाल बल्ब व हाईप्रेशर मैन हाल सहित अन्य लाखों का सामान शामिल है।
सोनू ने पुलिस को बताया कि उनके वर्कशॉप में इससे पूर्व भी 12 जुलाई 2023 की रात को चोरों ने वर्कशॉप से करीब छह लाख रुपए का सामान चोरी कर लिया था। जिसके संबंध में कैंप थाने में मुकदमा दर्ज है। कैंप थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि वर्कशॉप के इंचार्ज की शिकायत पर केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/सुमन/संजीव