हिसार: मुख्यमंत्री की अंत्योदय योजनाओं से लाखों परिवारों को मिल रहा सीधा लाभ: राजवीर रोहिल्ला

 


नवंबर महीने में बने प्रदेश में 238770 नए बीपीएल कार्ड, रेवाड़ी में बने 3457

हिसार, 5 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अंत्योदय योजनाओं से लाखों परिवारों को सीधा लाभ मिल रहा है। पीपीपी के माध्यम से सैंकड़ों योजनाओं का भी डीबीटी से सीधा लाभ मिलता है। नवंबर महीने में पीपीपी के माध्यम से प्रदेश में 238770 नए बीपीएल कार्ड बने, जो बिना पर्ची, बिना खर्ची, बिना सिफारिश के बने हैं।

मुख्यमंत्री के सोशल मीडिया ग्रुप प्रतिनिधि राजवीर सिंह रोहिल्ला ने रविवार को बताया कि नवंबर महीने में पूरे प्रदेश में 238770 नए बीपीएल कार्ड बने हैं। इनमें से अंबाला में 19188, भिवानी में 7618, चरखी दादरी में 3936, फरीदाबाद में 16284, फतेहाबाद में 6326, गुरुग्राम में 2476, हिसार में 9194, झज्जर में 3453, जींद में 6944, कैथल में 9724, करनाल में 14881, कुरुक्षेत्र में 26489, महेंद्रगढ़ में 3720, मेवात में 9015, पलवल में 6102, पंचकूला में 7235, पानीपत में 22923, रेवाड़ी में 3457, रोहतक में 16632, सिरसा में 7964, सोनीपत में 20930 व यमुनानगर में 19231 सहित कुल 238770 कार्ड बने हैं।

राजवीर सिंह रोहिल्ला ने बताया कि प्रधानमंत्री अन्न योजना में इन सभी परिवारों को अगले पांच सालों तक मुफ्त राशन मिलेगा। उन्होंने कहा कि एक महीने में दो लाख से ज्यादा परिवारों को लाभ मिला, ये तो एक योजना है। चिरायु कार्ड योजना से भी इसी महीने में हजारों परिवार लाभांवित हुए है। अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना ही मनोहर सरकार का लक्ष्य है। आने वाले समय में दर्जनों और योजनाएं भी आ रही है जिससे सभी वर्ग लाभांवित होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर गरीबों के सच्चे हितैषी है। गरीबी देखी है, इसलिए गरीब का दुख दर्द समझते हैं, इस योजना से कोई भूखा नहीं सोएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव