सोनीपत: सांसद ने आईटीआई चौक से बंदेपुर स्कूल तक सड़क का किया शिलान्यास
-केन्द्र सरकार देश व प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती प्रदान कर रही है: सांसद रमेश कौशिक
सोनीपत, 25 नवंबर (हि.स.)। सांसद रमेश कौशिक ने शनिवार को सोनीपत-नरेला रोड़ पर आईटीआई चौंक से बंदेपुर स्कूल तक तीन करोड़ तीन लाख की लागत से बनने वाली 950 मीटर सडक़ का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में ही 130 करोड़ रूपये खर्च कर सोनीपत से नरेला तक फोर-लेन सडक़ का निर्माण करवाया गया है।
सासंद कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा देश व प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती प्रदान करने के लिए नए नेशनल हाईवे, एक्सप्रैसवे तथा रेलवे लाईनों का निर्माण करवाया जा रहा है। प्रदेश में कही भी चले जाएं आपको अच्छी सडक़े मिलेंगी। प्रदेश में केएमपी-केजीपी का निर्माण करवाया। सोनीपत-गोहाना-जींद रेलवे लाईन का निर्माण करवाया गया। केएमपी के साथ-साथ नई रेलवे लाईन का भी निर्माण करवाया जा रहा है। बड़वासनी से दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे तक बनने वाले हाईवे की सौगात मिलने वाली है। इसका निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। जल्द ही सोनीपत-गोहाना-जींद तक बनने वाला ग्रीनफील्ड नेशनल हाइवे शुरू हो जाएगा, उसका कार्य भी अंतिम चरण में है।
उन्होंने कहा कि खरखौदा में मारूति-सुजुकी 28 हजार करोड़ रूपये का निवेश कर अपना प्लांट स्थापित कर रही है। गन्नौर के बड़ी में रेल कोच कारखाना स्थापित किया गया है, रेल के डिब्बों का निर्माण किया जाएगा। क्षेत्र में हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। नगर निगम सोनीपत के मेयर निखिल मदान, तरूण देवीदास, राकेश मलिक नगर निगम के वार्ड नंबर-14 के पार्षद सूर्या दहिया आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव