हिसार : मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने किया अनेक योजनाओं का शिलान्यास

 


हिसार, 7 जुलाई (हि.स.)। राज्य के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने जिले में अनेक विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान उनके साथ अनेक पार्टी नेता एवं अधिकारी मौजूद रहे।

डॉ. बनवारी लाल रविवार को जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की मासिक बैठक लेने आए थे। इससे पूर्व उन्होंने गांव गढी में जलापूर्ति सुधार के लिए अतिरिक्त सरचंनाओं का निर्माण का शिलान्यास, गांव ढंढेरी में जलापूर्ति योजना का नवीनीकरण शिलान्यास, गांव देप्पल में जलापूर्ति योजना का नवीनीकरण एवं उन्नयन कार्यों का शिलान्यास किया। इसके अलावा उन्होंने गांव ढाणी मेंहदा में जलघर का शिलान्यास, गांव कुंभा में बुस्टिंग स्टेशन व जल वितरण प्रणाली के कार्य का शिलान्यास, गांव ढ़ाणी पाल में जलघर का शिलान्यास, गांव कुलाना में जलापूर्ति के लिए पानी के प्रबंध कार्यों का शिलान्यास, हिसार विधानसभा क्षेत्र 23.985 किलोमीटर लंबी 12 सडक़ों का चौड़ाकरण/सुदृढीकरण कार्यों का शिलान्यास भी किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर