हिसार: आदमपुर के विकास कार्यों को और तेज किया जाएगा : भव्य बिश्नोई
अनेक विकास कार्यों का शिलान्यास व उद्घाटन किया
हिसार, 10 अगस्त (हि.स.)। विधायक एवं भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी भव्य बिश्नोई ने कहा है कि आदमपुर क्षेत्र की समस्याएं दूर करवाकर क्षेत्रवासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता है। विधायक बनने के बाद से उन्होंने यही प्रयास किए हैं और इसमें काफी हद तक सफलता भी मिली है।
भव्य बिश्नोई शनिवार को हलके के विभिन्न गांवों में विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रमों में ग्रामीणों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने सीसवाल में 19.15 लाख रूपए की लागत से बनने वाली डिजीटिल लाईब्रेरी, गांव महलसरा में महलसरा पुल से अमर सिंह की ढाणी तक तक 42.66 लाख रूपए की लागत से बनने वाले पक्के रास्ते के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया तथा खैरमपुर में 15 लाख की लागत से बने हनुमान मंदिर चौक का उद्घाटन किया। इससे पूर्व उन्होंने आदमपुर अनाज मंडी कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनकर मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों से बातचीत करके उन्हें दूर करवाने का प्रयास किया। भव्य ने बताया कि विकास कार्यों की गति को और ज्यादा तेज करने के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं।
भव्य बिश्नोई ने कहा कि विधायक की शपथ लेने के पहले दिन से ही वे आदमपुर के विकास कार्यो के लिए प्रयासरत हैं और पिछले दो वर्षों में उनका व चौ. कुलदीप बिश्नोई का प्रयास रंग लाया है। आदमपुर की बड़ी समस्याओं को दूर करवाने तथा हलके से जुड़ी बड़ी मांगों को पूरा करवाने में वे सफल रहे हैं। लगभग 800 करोड़ रूपए के विकास कार्य प्रगति पर हैं, जिनमें से ज्यादातर पूरे भी हो चुके हैं। मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से हलके में विकास की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ही राज्य के हर क्षेत्र का विकास और हर वर्ग का उत्थान कर सकती है, जिस प्रकार से बहुत ही कम समय में मुख्यमत्री नायब सैनी ने अपनी कार्यप्रणाली से किसानों, कर्मचारियों, युवाओं सहित हर वर्ग के कार्य करके वाहवाही बटोरी है, उससे साफ है कि राज्य में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA