सोनीपत:कुंडली में सड़क हादसे में निफ्टम की असिस्टेंट प्रोफेसर की मौत

 


सोनीपत, 31 दिसंबर (हि.स.)। सोनीपत

जिले के कुंडली क्षेत्र में स्थित राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमिता एवं प्रबंधन

संस्थान (निफ्टम) की असिस्टेंट प्रोफेसर की मंगलवार देर रात सड़क हादसे में मौत हो

गई। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी और

चालक मौके से भाग गया।

सूचना

मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल सोनीपत

में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कराई। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है ताकि अज्ञात वाहन की पहचान की जा सके। पूरे मामले की गंभीरता

से जांच जारी है।

बुधवार

को सेक्टर-15 निवासी परिजनों ने बताया कि मृतका दिशा गुलिया निफ्टम के छात्रावास में

रहती थीं। उन्होंने लगभग दो वर्ष पहले इसी संस्थान से शोध उपाधि पूरी की थी, जिसके

बाद उन्हें संविदा आधार पर असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त किया गया था। वह कुंडली स्थित

निफ्टम में खाद्य व्यवसाय प्रबंधन एवं उद्यमिता विकास विभाग में कार्यरत थीं। अवकाश

के दिनों में वह परिवार के साथ सेक्टर-15 स्थित आवास पर रहती थीं।

मंगलवार की देर रात

पुलिस से सूचना मिली कि बहालगढ़ के निकट सड़क हादसे में दिशा की मौत हो गई है। उनके

सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए। दिशा 34 वर्ष की थीं और अविवाहित थीं। परिवार में

माता गृहिणी हैं, एक भाई नौकरी करता है, जबकि पिता सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। दिशा की

मृत्यु की खबर मिलते ही निफ्टम संस्थान में शोक की लहर दौड़ गई। शिक्षक, कर्मचारी और

विद्यार्थी गहरे सदमे में हैं। सहकर्मियों ने उन्हें मेहनती, अनुशासित और सरल स्वभाव

की शिक्षिका बताया।

पुलिस

ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। परिजनों की शिकायत

के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अज्ञात वाहन और चालक की पहचान के लिए

सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना