फतेहाबाद: कुमारी सैलजा 30 को फतेहाबाद में निकालेंगी रोड शो, तैयारियों में जुटे नेता

 


फतेहाबाद, 28 अप्रैल (हि.स.)। सिरसा लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा 30 अप्रैल मंगलवार को फतेहाबाद में रोड शो निकालेंगी। टिकट मिलने के बाद पहली बार फतेहाबाद पहुंचने पर कार्यकर्ताओं द्वारा उनके जोरदार स्वागत की तैयारियां की जा रही है। रविवार को तैयारियों के दौरान हुड्डा और सैलजा दोनों गुटों के नेता एक साथ नजर आए।

कुमारी सैलजा मंगलवार सुबह मॉडल टाऊन स्थित बत्रा धर्मशाला में पहुंचेगी, जहां वे पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगी। इसके बाद यहां से उनका रोड शो शुरू होगा। मॉडल टाऊन से शुरू होकर रोड शो जीटी रोड होते हुए लाल बत्ती चौक, पुराना बस स्टैण्ड, डीएसपी रोड होते हुए जवाहर चौक पहुंचेगा। इसके बाद यहां से कुमारी सैलजा रोड शो निकालते हुए थाना रोड, जवाहर चौक, पंडित तुलसीदास चौक, भगवान वाल्मीकि चौक, रतिया चुंगी पहुंचेंगी जहां रोड शो का समापन होगा। लोकसभा चुनाव के तहत फतेहाबाद विधानसभा के तैयार हो रहे कांग्रेस के नए चुनाव कार्यालय में भी जोर-शोर से तैयारियां चल रही है। इस दौरान पूर्व मुख्य संसदीय सचिव प्रहलाद सिंह गिलांखेड़ा, पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने चुनाव कार्यालय में पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर कांग्रेस जिला कोर्डिनेटर अरविंद शर्मा, सुधीर गोदारा, सुधीर धारनिया, गोपाल चौधरी, आनंदवीर गिलांखेड़ा व अजीज अभिमन्यु दौलतपुरिया भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव