मतदान के बाद सालासर पहुंची कुमारी सैलजा, लिया सीएम बनने का आशीर्वाद

 


चंडीगढ़, 05 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा में शनिवार को अपना वोट डालने के बाद सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा सालासर धाम पहुंची और वहां उन्होंने मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद लिया। कुमारी सैलजा की इस संबंध में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

कुमारी सैलजा ने आज सुबह हिसार के अर्बन एस्टेट स्थित यशोदा स्कूल में अपना वोट डाला। इसके बाद वह कुछ मतदान केंद्रों पर गई और कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया। कुछ समय बाद कुमारी सैलजा राजस्थान के ऐतिहासिक पीठ सालासर बाला जी चली गई, जहां उन्होंने पूजा अर्चना की। इसके बाद कुमारी सैलजा ने सालासर स्थित गौशाला में जाकर सेवा भी की। यहां पुजारी रविशंकर ने कुमारी सैलजा के हरियाणा का मुख्यमंत्री बनने की अरदास की और गाय की पूंछ से सैलजा को आशीर्वाद दिया। सैलजा का यह वीडियो वायरल होने के बाद हरियाणा में नई राजनीतिक चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा