हरियाणा में प्रचार समाप्त हाेने से पहले सोनिया गांधी से मिलीं सैलजा, चर्चाएं शुरू

 

चुनाव प्रचार समाप्त होने से पहले कांग्रेस के नए समीकरण बने

चंडीगढ़, 3 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा में विधानसभा चुनाव प्रचार समाप्त होने से कुछ घंटे पहले कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने दिल्ली में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद हरियाणा में प्रचार की कमान संभाल रहे हुड्डा खेमे में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। सैलजा की सोनिया गांधी से मुलाकात को कई मायनों में अहम माना जा रहा है।

दिलचस्प बात यह है कि एक तरफ कुमारी सैलजा दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात कर रही थीं तो दूसरी तरफ राहुल गांधी हरियाणा में चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे थे। इन्हीं रैलियों के दौरान हुड्डा की मौजूदगी में सैलजा के विरुद्ध भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले अशोक तंवर कांग्रेस में शामिल हो गए। यह सारे घटनाक्रम एक के बाद एक आपस में ज़ुड़े हुए हैं। कांग्रेस में निकट भविष्य में किसी बड़े धमाके के संकते हैं।

गुरुवार को कुमारी सैलजा सोनिया गांधी से मिलने 10 जनपथ पहुंच गईं। कुमारी सैलजा और सोनिया गांधी के बीच करीब आधे घंटे तक बैठक हुई। जिसके बाद सैलजा मीडिया से बात किए बगैर वहां से निकल गईं। कुमारी सैलजा विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान हुड्डा खेमे के द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से नाराज होकर तकरीबन 12 दिन चुनाव प्रचार से दूर रही थीं। इस दौरान दिल्ली में अपने आवास में अपने समर्थकों के साथ बैठकें करना शुरू कर दी थी। राहुल गांधी व मल्लिकार्जुन खडग़े के आश्वासन के बाद 26 सितंबर से वे दोबारा प्रचार में उतरी थी। हरियाणा में भाजपा के 10 साल सरकार में होने से बढ़ी एंटी इनकम्बेंसी को कांग्रेस अपने फायदे के तौर पर देख रही है। कांग्रेसियों को सरकार बनने की उम्मीद के बीच सीएम चेहरे की लड़ाई चल रही है। चुनाव के बीच सैलजा ने सीएम के लिए दावेदारी की हुई है। आज कांग्रेस में हुए घटनाक्रम ने नए समीकरण पैदा कर दिए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा