फतेहाबाद: बढ़ती महंगाई अनुसार भट्ठा मजदूरों के रेट बढ़ाने की मांग, आंदोलन की दी चेतावनी

 


भट्ठा मजदूर यूनियन ने भट्ठा मालिक एसोसिएशन को सौंपा मांग पत्र

फतेहाबाद, 14 फरवरी (हि.स.)। बढ़ती महंगाई को लेकर नए सीजन में रेट बढ़ाने की मांग सहित भट्ठा मजदूरों की विभिन्न मांगों को लेकर लाल झंडा भट्ठा मजदूर यूनियन सक्रिय हो रही है। यूनियन का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को जिला प्रधान मदन सिंह के नेतृत्व में भट्ठा मालिक एसोसिएशन के जिला प्रधान संतलाल भोडिय़ाखेड़ा से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल ने भट्ठा मालिक एसोसिएशन के सामने भट्ठा मजदूरों की विभिन्न मांगों को विस्तार से रखा और इन मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में भट्ठा मजदूर यूनियन के पूर्व जिला सचिव गगनदीप कौर, राजेश कुमार, अरविन्द, चरण सिंह, सुनील कुमार, शिव कुमार, सत्यभान आदि शामिल रहे। यूनियन ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो भट्ठा मजदूर आंदोलन को मजबूर होंगे।

जिला प्रधान मदन सिंह ने बताया कि बढ़ती महंगाई के कारण भट्ठा मजदूरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कम रेट होने के कारण उनके सामने परिवार का पेट भरना तक मुश्किल हो गया है। ऐसे में उन्होंने भट्ठा मालिकों को ज्ञापन देकर नए सीजन में रेट बढ़ाकर भट्ठा मजदूरों को राहत देने की मांग की है। ज्ञापन में मांग की गई है कि भट्ठा मजदूरों को पथेर 760 रुपये, टाइल रेट 830 रुपये, पथेर मशीन से मिट्टी बनाकर देने पर 660 रुपये व टाइल 730 रुपये प्रति हजार ईंट दिया जाए। इसके अलावा भराई खच्चर व पशु रेहड़ी से भराई के लिए 400 मीटर तक 330 रुपये व ट्रैक्टर भराई के लिए 330 रुपये प्रति हजार 800 मीटर तक दिए जाएं।

निकासी 380 रुपये दबाई-सफाई सहित प्रति हजार दी जाए। लोडिंग-अनलोडिंग 20 किलोमीटर तक 160 रुपये व 40 किलोमीटर के बाद दोगुना तय किया जाए। जलाई वाले, जलाई मिस्त्री, बैलदार, मुनीम, मशीन आप्रेटर, कच्ची-पक्की बेलदार, मुंशी व ट्रैक्टर ड्राईवर, कोयला मैन चौकीदार, पानी वाले को 26 हजार रुपये मासिक वेतन व 8 घंटे की ड्यूटी तय की जाए। हजारी रजिस्टर, उत्पादन कार्ड लागू किया जाए। भट्ठा मजदूरों को सुरक्षा उपकरण दिए जाएं। मजदूरों को आने-जाने का किराये तथा रास्ते में खाने का खर्चा दिया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव