हिसार: तीसरी नेशनल चैंपियनशिप में लितानी की खुशिका ने जीता कांस्य पदक
छात्रा की उपलब्धि पर गांव में खुशी का माहौल, दी छात्रा को बधाई
हिसार, 26 मार्च (हि.स.)। नोएडा में हुई तीसरी नेशनल चैंपियनशिप में लितानी गांव की बॉक्सिंग खिलाड़ी खुशिका ने कांस्य पदक जीतकर गांव व जिले का नाम रोशन किया है। खुशिका की इस उपलधि पर गांव में खुशी का माहौल है।
खुशिका के कोच अनिल नैन ने मंगलवार को बताया कि हाल ही में नोएडा में हुई इस प्रतियोगिता में खुशिका ने ये उपलब्धि हासिल की है। लितानी गांव निवासी नरेश कुमार की बेटी खुशिका पढ़ाई के साथ-साथ बॉक्सिंग में भी होनहार है और उसका प्रदर्शन सराहनीय रहा है। नोएडा में हुई इस प्रतियोगिता में 46 से 49 किलोग्राम भारवर्ग में खुशिका ने कांस्य पद जीता। खुशिका की इस उपलब्धि पर गांव में खुशी का माहौल है। खुशिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच अनिल नैन द्वारा करवाई जा रही मेहनत व माता-पिता के आशीर्वाद को दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव