सोनीपत: खरखौदा एसडीएम के चालक का निधन
Aug 31, 2024, 18:59 IST
सोनीपत, 31 अगस्त (हि.स.)। खरखौदा
एसडीएम के चालक का निधन हो गया, जिसका उनके पैतृक गांव हसनगढ़ में अंतिम संस्कार किया
गया। हरियाणा रोड़वेज में बतौर चालक 40 वर्षीय संदीप बीते करीब आठ माह से प्रतिनियुक्ति
पर खरखौदा एसडीएम की सरकारी गाड़ी पर बतौर चालक तैनात थे।
हाल
समय में संदीप अपने प्लाॅट में मकान का निर्माण करवा रहे थे। देर रात वहीं पर वह बेहोशी
की हालत में पड़े मिले, स्वजन द्वारा उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों
ने उन्हें शनिवार को मृत घोषित कर दिया। हृदय गति रुकने से संदीप की मौत का अंदेशा
है, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में ही इसका पता चल सकेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना