सोनीपत: खरखौदा-रोहतक रोड ट्राले ने रौंदा, युवक की मौत

 


सोनीपत, 3 मार्च (हि.स.)। जिला के गांव सिसाना में शनिवार की रात को शादी से वापस आते हुए एक युवक को ट्राले ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई है। घटना स्थल पर भीड़ आती देख ट्राला चालक मौके से भाग गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने थाना खरखौदा में केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल सोनीपत में भिजवाया। रविवार को पुलिस इस मामले में कार्रवाई करती रही।

गांव सिसाना निवासी यशबीर ने रविवार को बताया कि शनिवार की रात को लगभग 10 बजे वह अपने भाई दलबीर के साथ शादी सामरोह में जाकर वापस घर के लिए निकले थे। जब वे खरखौदा-रोहतक रोड पर आए तो एक ट्राले ने दलबीर को टक्कर मार दी।जिससे दलबीर सड़क पर गिर गया और इसी बीच ट्राले के टायर ने उसे कुचल दिया। उसके भाई ने तड़फ तड़फ कर वहीं दम तोड़ दिया। मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। लोगों को आता देख ट्राले के भागने लगा लेकिन उसको पकड़ लिया। ड्राइवर ने अपनी पहचान अजायब सिह निवासी रंगडाल जिला मानसा पंजाब के रुप में दी है। लेकिन कुछ देर बाद वह भीड़ में निकल कर भाग गया।

थाना खरखौदा के जांच अधिकारी एएसआई वेदपाल ने बताया कि रात को टेलीफोन से सूचना मिली कि गांव सिसाना में एक्सीडेंट हुआ है। पहुंच कर देखा तो वहां पर यशबीर निवासी सिसाना मिला उसने जानकारी दी। पुलिस ने छानबीन की और उसकी शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव