यमुनानगर: केशव का एयर पिस्टल शूटिंग में राष्ट्रीय स्तर पर हुआ चयन
-डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल जगाधरी का छात्र है केशव
यमुनानगर, 21 दिसंबर (हि.स.)। डी.ए.वी फरीदाबाद में आयोजित जोनल खेलों में उत्तर जोन के डी.ए.वी. संस्था से जुड़े कई विद्यालयों नें भाग लिया। जिसमें डी.ए.वी पुलिस पब्लिक स्कूल जगाधरी के नौवीं कक्षा के केशव ने 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता जीत कर राष्ट्रीय स्तर पर अपना स्थान निश्चित किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अनूप कुमार चोपड़ा ने गुरुवार को केशव की इस सफलता पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि माता-पिता, विद्यालय एवं नॉर्थ जोन के साथ-साथ गाँव मुसिम्मबल का भी नाम केशव की इस सफलता से रोशन हुआ है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी छात्रों की प्रतिभा को निखारने के लिए विद्यालय द्वारा सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव