सोनीपत: गन्नौर में कविता ने निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में नामांकन किया दाखिल
सोनीपत, 7 सितंबर (हि.स.)। शनिवार को विधानसभा चुनाव-2024 के तहत जिला के विधानसभा क्षेत्र
गन्नौर में गांव भिगान की कविता ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन पत्र
दाखिल किया गया।
सोनीपत के उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ मनोज
कुमार ने बताया कि चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार
संबंधित विधानसभा क्षेत्र में सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव को पारदर्शी,
निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाने को लेकर सभी जरूरी तैयारियां कर ली
गई हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पांच सितंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होकर
12 सितंबर तक दाखिल किए जा सकते हैं ।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना