झज्जर: जनसंवाद यात्रा के जरिये जन-जन तक पहुंच रही सरकार की योजनाएं: नरेश कौशिक
झज्जर, 1 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि भाजपा की केंद्र व हरियाणा सरकार शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के एक समान विकास को प्रतिबद्ध है। प्रत्येक व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने की दिशा में सजगता के साथ सरकार कार्य कर रही है। इतना ही नहीं केंद्र व राज्य सरकार ने हमेशा किसान, महिला, युवा व गरीब वर्ग का ध्यान रखा है। कौशिक ने उक्त बातें विकसित भारत संकल्प जनसंवाद यात्रा के विभिन्न कार्यक्रमों में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहीं।
विकसित भारत यात्रा सोमवार को गांव आसौदा सिवान व टोडरान पहुंची। वहीं शहर के राव तुलाराम पार्क में शहर के वार्ड संख्या 22, 23, 24, 25 26, 27, 28, 29 व 30 के नागरिकों के लिए भी जनसंवाद कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रमों में मुख्यातिथि पूर्व विधायक कौशिक ने छात्र-छात्राओं से भी संवाद करते हुए उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। वहीं विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित भी किया।
मुख्यातिथि पूर्व विधायक नरेश कौशिक के अलावा अन्य अतिथियों नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी, वाइस चेयरमैन पालेराम शर्मा, सांसद डा. अरविंद शर्मा के पीए सुनील लाकड़ा व शहरी मंडल अध्यक्ष कृष्ण चंद्र, समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों का यहां पहुंचने पर लोगों ने अभिनंदन किया। मुख्यातिथि पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने इस मौके पर नागरिकों को विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत के लिए शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का ध्येय स्वच्छता, बिजली, आवास, रोजगार, आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना और पीएम आवास योजना के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी ओर लाभ देना है।
हिन्दुस्थान समाचार/ शील/संजीव