झज्जर: राठी हत्याकांड में एसआईटी ने चार लोगों से की पूछताछ
झज्जर, 1 मार्च (हि.स.)। इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी हत्याकांड में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इस मामले में आरोपित बनाए गए राजनीतिक लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
शुक्रवार को भाजपा के पूर्व विधायक नरेश कौशिक, नगर परिषद के वाइस चेयरमैन राजपाल उर्फ पालेराम शर्मा और कांग्रेस नेता बिजेंद्र राठी व उनके पुत्र एडवोकेट संदीप राठी को पूछताछ के लिए बुलाया गया। एसआईटी ने बंद कमरे में कई घंटे तक इनसे पूछताछ की। इस विषय में पुलिस अधिकारियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है, वहीं पूछताछ में शामिल होने वालों ने खुद को निर्दोष बताते हुए जांच में पुलिस का पूरा सहयोग करने की बात कही है।
दरअसल, गत रविवार की शाम को सांखोल के नजदीक बराही फाटक पर पूर्व विधायक नफे सिंह राठी व उनके साथी कार्यकर्ता जयकिशन की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में अज्ञात शूटरों के अलावा एफआईआर में कुछ राजनीतिक लोगों के नाम भी दिए गए। इसके बाद परिजनों ने साजिश में शामिल होने का शक जाहिर करते हुए तीन और कांग्रेस-भाजपा नेताओं के नाम पुलिस को दिए। मामले में अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इसी बीच पुलिस ने एफआईआर में नामजद आरोपितों से पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस की ओर से चार बड़े नेताओं को पूछताछ में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किए गए थे। इसी के तहत शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे कांग्रेस नेता बिजेंद्र राठी और उनके बेटे संदीप राठी थाने में पहुंच गए। करीब चार घंटे तक वे थाने में रहे। इसके बाद दोपहर में भाजपा नेता एवं वाइस चेयरमैन पालेराम शर्मा भी करीब दो घंटे थाने में रहे। आखिर में शाम के वक्त पूर्व विधायक नरेश कौशिक पूछताछ में शामिल होने के लिए एसआईटी के समक्ष पहुंचे। एक घंटे से अधिक समय तक उनसे भी पूछताछ हुई।
कांग्रेस नेता संदीप राठी का कहना है कि हमारा नफे सिंह राठी के साथ कोई विवाद नहीं था। राठी के परिवार के साथ उनकी संवेदनाएं हैं। मामले में हमारा नाम लिया जा रहा है। नोटिस मिलने पर हम थाने पहुंचे हैं। हमारा इस हत्याकांड में कोई लेना देना नहीं है। पुलिस जांच में हम पूरा सहयोग करेंगे। जब भी पुलिस बुलाएगी, जरूर आएंगे। उधर, पूर्व विधायक नरेश कौशिक व पालेराम शर्मा भी ये कह चुके हैं कि इस केस में उनका कोई लेना देना नहीं है। जांच में हम पूरी तरह से सहयोग करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/शील/सुमन/सुनील