सिरसा पहुंची कथा वाचिका जयकिशोरी, शिवालय में किया जलाभिषेक

 




सिरसा, 31 जुलाई (हि.स.)। कथा वाचिका जय किशोरी ने बुधवार सुबह श्री बाबा तारा जी कुटिया तारकेश्वरम धाम में पहुंचक र शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और विधि विधान से पूजा करते हुए सर्व मंगल कामना की।

गौरतलब हो कि कथा वाचिका जय किशोरी श्री बाबा तारा जी कुटिया में शिव रात्रि को लेकर आयोजित कार्यक्रम नानी बाई को मायरो कथा प्रवचन करने आई है जो 29 जुलाई को शुरू हुआ था। वे संत आश्रम में प्रवास कर रही है। बुधवार सुबह वे शिवालय में पहुंची, उनके साथ श्री बाबा तारा जी कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा के ज्येष्ठ पुत्र धवल कांडा, धैर्य कांडा मौजूद थे। जय किशोरी ने शिवालय में प्रवेश करने पूर्व श्री गणेश की पूजा की। बाद में उन्होंने शिवालय में शिवलिंग पर जलाभिषेक किया, पुष्प, बेल पत्र, धतूरा, भांग, फल आदि चढाकर सर्व मंगल कामना की। पंडित सुभाष तिवारी ने पूजन करवाया।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर / संजीव शर्मा