यमुनानगर : कश्मीरी शॉल विक्रेताओं से बदसलूकी, धार्मिक नारे लगाने का दबाव
यमुनानगर, 20 जनवरी (हि.स.)। यमुनानगर जिले के थाना छप्पर क्षेत्र के गांव कलावड़ में कश्मीर से आए दो शॉल विक्रेताओं के साथ कथित तौर पर बदसलूकी और धार्मिक नारे लगाने का दबाव बनाए जाने का मामला सामने आया है। इस घटनाक्रम जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार नजीर अहमद ख्वाजा और इम्तियाज अहमद लोन सोमवार को गांव-गांव शॉल और चादरें बेचने के लिए पहुंचे थे, जहां कुछ स्थानीय युवकों ने उनकी पहचान को लेकर सवाल उठाते हुए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया और उन्हें धमकाया।
आरोप है कि उनसे जबरन ‘जय श्रीराम’ और ‘भारत माता की जय’ जैसे नारे लगवाने की कोशिश की गई, जिससे मौके पर कुछ समय के लिए तनावपूर्ण माहौल बन गया। वीडियो में कश्मीरी युवक यह कहते हुए सुना जा सकता है कि धर्म हर व्यक्ति का निजी विषय है और वह भारतीय है, जिसे अपनी देशभक्ति साबित करने के लिए किसी नारे के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता। घटना की जानकारी फैलने पर गांव के कुछ जिम्मेदार लोगों ने बीच-बचाव कर स्थिति को शांत कराया, जिसके बाद दोनों युवक वहां से चले गए।
इस मामले की सोशल मीडिया पर व्यापक निंदा हो रही है। थाना छप्पर के एसएचओ वेदपाल के अनुसार, घटना सोमवार दोपहर की बताई जा रही है, लेकिन पुलिस को अब तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है, जिस कारण फिलहाल कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। कुछ समय के लिए माहौल तनावपूर्ण बना था लेकिन बाद में विवाद शांत हो गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार