कारगिल यात्रा का पलवल के बहीन गाँव में हुआ भव्य स्वागत

 




पलवल, 5 जून (हि.स.)। पलवल जिले के उपमंडल हथीन के बडे गांव बहीन में कारगिल बलिदान सिल्वर जुबली यात्रा का बुधवार को जोरदार स्वागत किया। कुछ समय पूर्व लेह लद्दाख में शहीद हुए भाई मनमोहन के परिजनों को फूलमालाओं से सम्मानित किया ।

पूर्व सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष कैप्टन बीएस पोसवाल ने बुधवार को बताया कि यात्रा 10 मई से शुरू की गई और 26 जुलाई को 4100 किलोमीटर पूरी कर कारगिल में इसका समापन होगा। यात्रा का उद्देश्य लोगों को देश भक्ति के प्रति जागरूक करना है। इस अवसर पर स्वागत करने वालों में डॉ शिवसिंह रावत की टीम से हुकम सिंह रावत, एडवोकेट विक्रम सोरोत, एडवोकेट सबरजीत, धर्मेंद्र, रघवीर मास्टर , विक्रम सरपंच, जयराम मैंबर, रणवीर, पवन, रतीराम मैंबर, लवकुश और हरदेव शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/सुमन/संजीव