फतेेहाबाद: पांच दिन बाद भी नहीं हो सका कालूराम का दाह संस्कार

 


पीट-पीटकर युवक का किया था मर्डर, चार आरोपियों को पुलिस कर चुकी है गिरफ्तार

फतेहाबाद, 19 दिसम्बर (हि.स.)। जिले के भट्टू क्षेत्र के गांव ठुइयां में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन और ग्रामीण मंगलवार को लघु सचिवालय के बाहर धरने पर बैठे हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर युवक का अभी तक अंतिम संस्कार नहीं किया गया है। उसका शव 5 दिन से अग्रोहा मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखा है।

ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस ने 15 दिसंबर को ग्रामीणों को 3 दिन के अंदर गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था। उस दिन जेजेपी जिला अध्यक्ष रविंद्र बेनीवाल के नेतृत्व में भारी संख्या में लोग लघु सचिवालय पहुंचे और धरना दिया था। एडवोकेट रजत कल्सन भी मौके पर पहुंचे थे। तब परिजनों ने कहा था कि जब तक आठों आरोपियों को पकड़ नहीं लिया जाता, तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। एक दिन पहले डीजीपी शत्रुजीत कपूर का भी ग्रामीणों ने पुतला फूंका था। यह समय सीमा कल शाम को खत्म हो गई, इसलिए अब लोग जल्द कोई बड़ा फैसला लेंगे।

बता दें कि 15 दिसम्बर को गांव ठुईयां निवासी गंगा राम ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि 9 दिसंबर की रात को उसका सबसे छोटा बेटा कालू राम घर के बाहर खड़ा था। शराब के नशे में गांव का ओमप्रकाश आया और उसके बेटे को गालियां निकाली, जिस पर उसके बेटे ने गाली निकालने से रोक दिया था। इसके बाद ओमप्रकाश कुछ लोगों के साथ लाठियां लेकर आया और उसके बेटे को पीटना शुरू कर दिया। बाद में उसके बेटे को घसीटते हुए बलवान के घर ले गए, वहां भी उसे बुरी तरह पीटा गया। इसके बाद आरोपी भाग गए। कालू राम की मौत के बाद पुलिस ने उसके पिता की शिकायत पर ओमप्रकाश, कृष्ण, योगेश, राहुल, देवेंद्र, बलवान, सावित्री, अजय के खिलाफ हत्या व एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। इस मामले में परिजनों व ग्रामीणों ने भट्टू पुलिस पर आरोपियों से सांठ-गांठ के आरोप लगाए थे। इसके बाद पुलिस ने चार आरोपियों ओमप्रकाश, कृष्ण कुमार, बलवान सिंह व सावित्री को भट्टूकलां बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया था जबकि चार आरोपी अब भी फरार है। परिजन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव