सोनीपत: श्रीमद् भागवत ज्ञान महायज्ञ से पहले निकाली कलश यात्रा
-श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण मात्र से ही प्राणी मात्र का कल्याण संभव: कविता जैन
सोनीपत, 31 दिसंबर (हि.स.)। सेक्टर-15 की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में शिव कामेश्वर वाले मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारम्भ कलश यात्रा के साथ रविवार को किया गया। शिव कामेश्वर मंदिर से महिला श्रद्धालुओं ने ढोल बाजे के साथ कलश यात्रा हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी मार्केट से होकर एल.आई.सी ऑफिस से होते हुए वापस कथा स्थल शिव कामेश्वर मंदिर में पहुंची। पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन विशेष रूप से कलश यात्रा में शामिल हुई। कथावाचक परम् श्रद्धेय श्री बाल व्यास जी महाराज वृन्दावन से पहुंचे।
पूर्व मंत्री कविता जैन ने कहा कि श्रीमद् भागवत गीता में व्यक्ति की हर परेशानी व दुविधा का हल मिलता है। हिंदू धर्म में सभी ग्रंथों में सबसे श्रेष्ठ श्रीमद् भागवत मानी जाती है। क्योंकि इसमें व्यक्ति के जीवन का सार है। भगवान श्री कृष्ण अर्जुन को इस संसार का सत्य बताते हैं। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण मात्र से ही प्राणी मात्र का कल्याण संभव है।
कथावाचक परम् श्रद्धेय श्री बाल व्यास जी महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा श्रवण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है। कलियुग में कथा सुनने मात्र से व्यक्ति भवसागर से पार हो जाता है। सोया हुआ ज्ञान वैराग्य कथा श्रवण से जागृत हो जाता है। संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ के आयोजक मनोज सिंघल ने बताया कि शिव कामेश्वर मंदिर में 31 दिसंबर से 8 जनवरी तक प्रतिदिन दोपहर दो बजे से प्रभु इच्छा तक संगीतमय कथा का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि 8 जनवरी को सुबह 9.00 बजे हवन यज्ञ के समापन पर हवन यज्ञ व भंडारे का आयोजन किया जाएगा।अनिल सिंघल, राजेश कौशिक, ओजस, सोजल, ध्रुव, जितेंद्र कौशिक, अजय,इंदू ,निशु, सुदेश कौशिक, ललिता, रेनू बाला, हर्षिता आदि देवांशी भक्त एवं सैंकड़ो महिलाएं उपस्थित रही।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव