राजनीतिक दलों से पहले युवा ने ठोकी हिसार लोेकसभा क्षेत्र से ताल
गूगल पर विज्ञापन देकर आए चर्चा में, सार्वजनिक रूप से अभी नहीं आए सामने
हिसार, 3 फरवरी (हि.स.)। नशा मुक्त हरियाणा का नारा देते हुए युवा समाजसेवी साहिल ठकराल ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए हिसार से ताल ठोंक दी है। साहिल ठकराल का प्रचार का अंदाज भी निराला है। अभी वे सीधे रूप से लोगों के संपर्क में नहीं आए हैं परंतु लोग उनसे संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं।
जी हां, युवा समाजसेवी साहिल ठकराल ने लोकसभा चुनाव के लिए हिसार संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। हालांकि अभी वे सार्वजनिक रूप से न तो मीडिया के सामने आए हैं और न ही कोई जनसभा, नुक्कड़ सभा या अन्य कोई कार्यक्रम किया है। इसके बावजूद उनका प्रचार अभियान अनोखे अंदाज में जारी है। उनका प्रचार अभियान गूगल साइट पर चल रहा है।
गूगल की कोई भी साइट खोलते ही उसमें हिसार लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी साहिल ठकराल लिखा आएगा। काका के नाम से मशहूर साहिल ठकराल ने जैसे ही लोकसभा चुनाव लड़ने का घोषणा की, उनका चुनाव प्रचार का विज्ञापन धड़ाधड़ गूगल पर दिखाई देने लगा। खास बात यह है कि गूगल पर विज्ञापन देकर साहिल ठकराल जहां तकनीकी रूप से आगे होने का प्रभाव दिखा रहे हैं, वहीं लोकसभा क्षेत्र की जनता उन्हें ढूंढ रही है। अभी तक उनका ऐसा कोई कार्यक्रम सामने नहीं आया है, जिससे जनता जान सके कि साहिल ठकराल काका है कौन?
ऐसे में देखना है कि राजनीतिक पार्टियों से पहले ही हिसार लोकसभा चुनाव के मैदान में ताल ठोकंने वाले साहिल ठकराल काका अब किस नए रूप में जनता के सामने आते हैं। विज्ञापन में दिए गए उनके नंबर पर फोन करने पर उन्होंने केवल इतना ही कहा कि वे हिसार लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे और नशा मुक्त हरियाणा उनका संकल्प है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर