अयोध्या में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान राममय हुआ कैथल
गांव और शहर में लोगों ने अयोध्या से प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण देखा
कैथल, 22 जनवरी ( हि.स.)। अयोध्या के राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को कैथल शहर में हजारों लोगों ने बड़ी स्क्रीन पर लाइव देखा। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान राम धुन पर महिलाओं और पुरुषों ने नाच गाकर अपनी खुशी जाहिर की। सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा के दौरान शहर और देहात में उत्सव का माहौल रहा और शाम तक वातावरण राममय रहा।
श्री सनातन धर्म मंदिर सभा ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का 102 फीट बड़ी स्क्रीन पर लोगों को सीधा प्रसारण दिखाया। प्राण प्रतिष्ठा के दौरान आतिशबाजी की गई और लाइव प्रसारण देखने वाले लोगों को तिलक किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री राम के चरणों में दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में 151 महिलाओं के द्वारा संगीतमय सुंदरकाण्ड पाठ किया गया। सभा के प्रधान रवि भूषण गर्ग,सभा सदस्य चन्द्र प्रकाश गोयल, प्रेम सिंगला, पवन गर्ग, सुभाष गोयल व रमेश कुमार ने ने कहा कि आज लाखों लोग इस अविस्मरणीय पल के गवाह बने हैं। सभी को समापन पर प्रसाद वितरित किया गया।
महाभारत कालीन श्री 11 रुद्री मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। कैथल के विधायक भाई लीलाराम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंदिर में पांडवों द्वारा स्थापित शिवलिंग को विशेष तौर पर सजाया गया था और भगवान राम की झांकी को भी सुसज्जित किया गया था। श्री गीता भवन मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। हैफेड के अध्यक्ष कैलाश भगत ने दीप भगवान राम के चित्र पर दीप जलाकर और पुष्प वर्षा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कैलाश भक्त ने कहा कि भगवान राम को अपने भवन में लौटते देखने का उन्हें सौभाग्य प्राप्त हुआ है। पांच दशक के बाद यह क्षण आया है। शाम को गीता भवन मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया और भंडारा लगाया गया। ढांड रोड स्थित शिव शक्ति धाम मंदिर सोमवार को सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया। हनुमान वाटिका में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान सुंदरकांड का पाठ और भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।
कस्बा ढांड के बालाजी हनुमान मंदिर में सोमवार को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा पर हवन यज्ञ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। भाजपा के जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर ढांड कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। उन्होंने यज्ञ में पूर्णाहुति दी।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश