कैथल: कलायत की विधायक के बेटे पर गांव वालों ने लगाया शराब बांटने का आरोप

 


कैथल, 25 मई (हि.स.)। कलायत की विधायक व पूर्व राज्यमंत्री कमलेश ढांडा के बेटे तुषार ढांडा पर मटौर गांव में मतदान की पूर्व संध्या पर शराब बांटने का आरोप लगाया गया है। ग्रामीणों ने शनिवार को इसके लिए कलायत थाना में शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत की डीडीआर लिख ली है। शिकायत पर गांव के चार लोगों के हस्ताक्षर हैं।

कलायत हल्का के गांव मटौर निवासी सतीश पुत्र रत्न चंद ने थाने में शिकायत दी है कि 24 में की रात को 9:18 पर कलायत की विधायक कमलेश ढा़ंडा का पुत्र तुषार ढा़ंडा गांव में आया। धारा 144 लगने के बावजूद उसके साथ कई आदमी थे। उन्हें सूचना मिली कि वह गांव में शराब व पैसे बांट रहा है। जब उसने मौका पर जाकर तुषार से बात की तो उसने उसके साथ मारपीट की और धक्का मुक्की की। तुषार ने उसका फोन भी छीन लिया। उसके पास घटना की छोटी सी वीडियो क्लिप भी है। दूसरी और तुषार ढा़ंडा ने सभी आरोपों को निराधार बताया है। कलायत थाना के प्रबंधक रामनिवास ने बताया कि सतीश ने पुलिस में शिकायत की है। जिस पर डीडीआर दर्ज कर ली गई है, लेकिन उसने शराब बांटने का कोई सबूत पेश नहीं किया है। मतदान समाप्त होने के बाद पुलिस मामले की जांच करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/नरेश /संजीव