कैथल: कैप्टन पूनम का सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

 




दिल का दौरा पड़ने से दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल में हुआ देहांत

कैप्टन पूनम पंचकूला के आर्मी हॉस्पिटल में नर्सिंग ऑफिसर के रूप में थी तैनात, ट्रेनिंग के लिए गई थी दिल्ली

कैथल,11 दिसंबर (हि.स.)। कैथल के कलायत के गांव बालू की 29 वर्षीय बेटी कैप्टन पूनम का ड्यूटी के दौरान निधन हो गया। दिल्ली के आरआर हॉस्पिटल में ट्रेनिंग करने गई पूनम ने दिल का दौरा पड़ने के बाद रविवार शाम को अंतिम सांस ली। सोमवार को गांव में सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

राज्यमन्त्री कमलेश ढांडा उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुई और पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र चढ़ाकर चक श्रद्धांजलि दी। पूनम के भाई राहुल ने बताया कि 8 फरवरी 2017 को उसका भारतीय थल सेवा में चयन हुआ था। पूनम अविवाहित थी और पंचकूला के आर्मी अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रही थी। वह दिल्ली के आरआर हॉस्पिटल में 3 महीने का कोर्स करने के लिए गई हुई थी। 4 दिसंबर को उसे वहीं ड्यूटी के दौरान कार्डियक अरेस्ट हुआ और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां रविवार की शाम को पूनम की मृत्यु हो गई। सोमवार को गांव बालू में सैनिक सम्मान के साथ उसका दाह संस्कार किया गया। गांव में किराना की दुकान चलने वाले उसके पिता रामेश्वर दास ने कहा कि वह बेटी को सेना में भेज कर गौरव महसूस करते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव