कैथल:भट्टे की लेबर ने मुनीम पर किया हमला, नगदी छीनकर कुचलने का प्रयास

 


पुंडरी के विधायक के भट्ठे पर हुई घटना

कैथल, 10 नवंबर (हि.स.)। ईंट भट्ठे पर आई लेबर ने एडवांस लेकर गाड़ियां मंगवा कर चुपचाप बिना रुपये वापस किया भागने का प्रयास किया। जब मुनीम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो चालकों ने उस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। दो लोगों ने हाथों में दरांती लेकर उसे पर हमला किया और 25 हजार रुपए छीन लिए। पुलिस ने गाड़ी चालकों और लेबर के दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

घटना पूंडरी के जयभारत ग्रामउद्योग मण्डल भट्ठा की है। ईंट भट्टा पूंडरी के विधायक रणधीर गोलन का बताया जाता है। मुनीम हरपाल सिंह ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि शुक्रवार की रात वह भट्टे पर बैठा था,दो गाड़ी आईसर तेज रफ्तारी से आई और मजदूर क्वार्टर की तरफ चली गई। जब उसने उन्हें रोकने चाहा तो चालकों ने उसे पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया।

वह दौड़ता हुआ उनके पीछे लेबर क्वार्टर तक गया। इस समय जाहिर हसन व बस्सी नसीम ने लकड़ी काटने वाली दरांती से उसे पर हमला कर दिया और 25 हजार रुपए छीन लिए। टैक्टर व जेसीबी औप्रेटर ने किसी तरह गाड़ियों को रोका। भट्ठा मालिक ने फोन पर पुलिस को सूचित किया। भट्ठा मालिक ने लेबर से साढे पांच लाख रुपये लेने हैं। पुंडरी चौकी इंचार्ज हरपाल सिंह ने बताया कि घटना पुंडरी के विधायक रणधीर गोलन के भट्ठा की है। पुलिस ने मुनीम की शिकायत पर हमला करने वाले मजदूरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/नरेश