प्रधानमंत्री ने देश की जटिल समस्याओं को मजबूत इरादों से सुलझाया: विजयवर्गीय
विजयवर्गीय और नायब सिंह सैनी ने अंबाला में कार्यकर्ताओं से किया सीधा संवाद
कांग्रेस को गरीबों के वोट से मतलब, गरीबों के दुखों व समस्याओं से नहीं: सैनी
चंडीगढ़,10 मार्च (हि.स.)।भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मजबूत इरादों से पिछले 10 साल में देश की जटिल से जटिल समस्याओं को भी सुलझाया है। रविवार को विजयवर्गीय और प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी के साथ अंबाला में कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद कर रहे थे।
विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व का ही कमाल था कि भारतीय छात्रों को सुरक्षित लाने के दौरान रूस और यूक्रेन को युद्ध बंद करना पड़ा। विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने दस साल में जटिल से जटिल समस्याओं का समाधान किया है। करतारपुर कॉरिडोर का रास्ता खुलवाया, वहीं अफगानिस्तान में गुरुद्वारा पर हमला हुआ तब गुरूग्रंथ साहिब को सुरक्षित भारत लाने का काम मोदी सरकार ने किया। यूक्रेन-रूस युद्ध के दौरान यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को सुरक्षित लाया गया। उन्होंने कहा कि हरियाणा का माहौल भाजपा के पक्ष में है और हरियाणा की जनता नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए उत्सुक है।
विजयवर्गीय ने कहा कि मोदी सरकार ने एक झटके में जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया। अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बना और रामलला विराजमान हो गए। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास प्रधानमंत्री मोदी को टारगेट बनाकर अनर्गल बातें करना ही रह गया है। विपक्ष के पास देश के विकास का कोई एजेंडा नहीं है। उन्होंने कहा कि 23 साल की राजनीति में नरेंद्र मोदी 13 साल मुख्यमंत्री रहे और अब 10 सालों से प्रधानमंत्री हैं, उन्होंने एक दिन की भी छुट्टी नहीं ली है। उन्होंने कहा कि मोदी देश के लिए जीते हैं और देश के लिए काम करते हैं।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने भी मोदी और मनोहर सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा। नायब सैनी ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस को गरीबों के वोट से तो मतलब है, गरीबों की समस्याओं और दुखों से नहीं।
हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील